सम्मुख

सम्मुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सम्मुख के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मुहक सामने अवस्थित
  • अनुकूल, हितकर

Adjective

  • face-to-face.
  • favourable.

सम्मुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • before, in front of
  • opposite
  • facing, confronting, being face to face
  • propitious

सम्मुख के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • सामने, समक्ष, आगे, जैसे,—बड़ों के सम्मुख इस प्रकार की बातें नहीं कहनी चाहिए
  • सामने, समक्ष, आगे

विशेषण

  • आगे आनेवाला, सामने आनेवाला, आँखें मिलानेवाला
  • अभिमुख
  • मुकाबला करने या भिड़नेवाला
  • जो आँखों के सामने विद्यमान हो
  • जो अनुकूल हो
  • सामने वाला या सामने का

    उदाहरण
    . मंदिर के सम्मुख मंडप के स्तंभों में पांच पांडवों की मूर्तियाँ हैं ।

  • ठीक, उचित, उपयुक्त
  • अभिमुख, प्रवृत्त

क्रिया-विशेषण

  • किसी के सम्मुख

सम्मुख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सम्मुख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा