sampaat meaning in hindi

संपात

  • स्रोत - संस्कृत

संपात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साथ गिरना या पड़ना
  • संसर्ग , मेल , मिलान
  • संगम , समागम
  • संगम स्थान , मिलने की जगह
  • कुदान , उड़ान , टूट पड़ना , झपट
  • युद्ध का एक भेद
  • प्रवेश , पहुँच , पैठ ९
  • घटित होना , होना
  • द्रव पदार्थ के नीचे बैठी हुई वस्तु , तलछट
  • अवशिष्ट अंश , व्यवहार से बचा हुआ भाग
  • अधःपतन , उतरना (को॰)
  • अस्त्रशस्त्रों का प्रहार होना , वाण आदि का चलना (को॰)
  • भेजना , प्रेषित करना , जैसे, दूतसंपात (को॰)
  • चलना , गमन , गतिशील होना (को॰)
  • हटाना , दूर करना (को॰)
  • गरुड़ के पुत्र का नाम (को॰)

संपात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा