sampheeT meaning in hindi

संफेट

  • स्रोत - संस्कृत

संफेट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रोध से परस्पर भिड़ना , भिड़ंत , लड़ाई
  • झगड़ा , कहासुनी , तकरार
  • नाट्य में विमर्श संधि के तेरह भेदों में से एक का नाम
  • नाट्य में आर- भटी का एक भेद

    विशेष
    . नाट्यशास्त्र में विमर्श के तेरह भेदों में से एक संफेट भी है । रोष भरे भाषणा को संफेट कहा गया है । जैसे,— राजसभा में शकुंतला और दुष्यंत को कहा सुनी, वेणी सहार में दुर्योधन और भीम की रोषपूर्ण कहासुनी जो धूतराष्ट्र की राजसभा में हुई थी । आरभटी के चार भेदों में से भी एक संफेट है जिसमें दो पात्र परस्प��� भिड़ते और एक दूसरे को दबाने का प्रयत्न करते हैं । जैसे,—मालती माधव नाटक में माधव और अघोरघंट की मुठभेड़ ।

संफेट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा