संपुट

संपुट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संपुट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दौना
  • खप्पर
  • अंजुली
  • हिसाब में किसी पर निकलती हुई रक़म, उधार की रक़म
  • ठाकुर जो को शयन कराने या ले जाने वाली छोटी पेटी

संपुट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hemispherical bowl or any thing so shaped (as when the two palms are joined together leaving hollow space in between)
  • a posture of coitus

संपुट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पात्र के आकार की वस्तु, कटोरे या दोने की तरह चीज़ जिसमें कुछ भरने के लिए ख़ाली जगह हो

    उदाहरण
    . वह संपुट में जामुन लेकर खा रहा था।

  • खप्पर, ठोकरा, कपाल
  • पत्तों का बना हुआ दोना
  • दोना
  • हथेली की अंजलि
  • ढक्कनदार पिटारी या डिबिया, डिब्बा, मंजूषा

    उदाहरण
    . शक्कर आदि रखने के लिए उसने बाज़ार से चार संपुट ख़रीदे।

  • अंजली

    उदाहरण
    . उसने संपुट में पंचामृत लिया।

  • औषधि आदि पकाने के लिए कपड़े और गीली मिट्टी से लपेटकर बनाया गया एक पात्र
  • फूल के दलों का ऐसा समूह जिसके बीच ख़ाली जगह हो, कोश
  • कपड़े और गीली मिट्टी से लपेटा हुआ वह बर्तन जिसके भीतर कोई रस या ओषधि फूँकते हैं

    उदाहरण
    . वैद्य संपुट से भस्म निकाल रहा है।

  • कटसरैया का फूल, कुरबक
  • गीत का टेक; (केविटी)
  • हिसाब में बाक़ी या उधार
  • एक तरह का रतिबंध
  • गोलार्ध
  • घुँघरू

विशेषण

  • ढका हुआ, मुँदा हुआ, बंद, आवृत

संपुट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संपुट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

संपुट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामचरितमानस का अखंड पाठ करते समय हर दोहे के पहले और बाद में बार-बार दुहरायी जाने वाली चौपाई

संपुट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खोली, डिब्बा, पुड़िआ, कन्तोड़ी
  • विशेषतः शालग्राम आदि पूज्य प्रतीक रखबाक छोट-सन पितारिआ पेटी

Noun

  • capsule, case, small box, casket.
  • spl a brass casket for keeping shaalgraam

संपुट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा