समता

समता के अर्थ :

समता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सम या समान होने का भाव; बराबरी, तुल्यता;
  • कालापन, स्थिर चित्त के होने या भावा

समता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • equality, parity
  • equity, equanimity
  • similarity, likeness, resemblance
  • evenness

समता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सम या समान होने का भाव, बराबरी, तुल्यता, जैसे,—इस तरह के कामों में कोई आपकी समता नहीं कर सकता
  • तटस्थता, निष्पक्षता, औदासीन्य
  • उदारता, औदार्य
  • अभिन्नता, एकता, एक्य
  • घीरता, धैर्यशलिता, धीरत्व
  • पूर्णत्व, पूर्णता
  • साधारण होने का भाव, साधारण्य

समता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बराबरी; समान होने का भाव, वर्गहीन

Noun, Feminine

  • concept of equality, similarity, parity, equality.

समता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बराबरी , तुल्यता

    उदाहरण
    . कोटि स्वर्ग सम सुबउ न मानत हरि समीप समता नहि पावत। . कोटि स्वर्ग सम सुबउ न मानत हरि समीप समता नहि पावत।

समता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समानता, बराबरी

Noun

  • equality.

समता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • समान होने का भाव, बराबरी, तुल्यता, सुखदुःख में समान रहना।

अन्य भारतीय भाषाओं में समता के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बराबरी - برابری

पंजाबी अर्थ :

समता - ਸਮਤਾ

गुजराती अर्थ :

समता - સમતા

समत्व - સમત્વ

सरखापणुं - સરખાપણું

कोंकणी अर्थ :

समता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा