समुच्चय

समुच्चय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समुच्चय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • set
  • collection, aggregate/aggregation, totality, assemblage
  • conjunction of words or sentences

समुच्चय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत सी चीजों का एक में मिलना, समाहार, मिलन
  • समूह, राशि, ढेर
  • साहित्य में एक प्रकार का अलंकार जिसके दो भेद माने गए हैं, एक तो वह जहाँ आश्चर्य, हर्ष, विषाद आदि बहुत से भावों के एक साथ उदित होने का वर्णन हो, जैसे,—हे हरि तुम बिनु राधिका सेज परी अकुलाति, तरफराति, तमकति, तचति, सुसकति, सुखी जाति, दूसरा वह जहाँ किसी एक ही कार्य के लिये बहुत से कारणों का वर्णन हो, जैसे,—गंगा गीता गायत्री गनपति गरुड़ गोपाल, प्रातःकाल जे नर भजैं ते न परैं भव- जाल
  • वाक्य या शब्दों का समाहार, शब्दों का परस्पर मिलन या योग
  • कौटिल्य के मत से वह आपत्ति जिसमें यह निश्चय हो कि इस उपाय के अतिरिक्त और उपायों से भी काम हो सकता है

समुच्चय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समुच्चय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • संग्रह , समूह , राशि , ढेर , समाहार; मिलन

समुच्चय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ढेर, राशि, समूह, पुञ्ज

Noun

  • multitude, aggregate, heap.

समुच्चय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा