संवत्

संवत् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - संवत

संवत् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष, संवत्सर, साल

    उदाहरण
    . चंद्र नाग वसु पंच गिनि संवत माधव मास ।

  • वर्ष विशेष जो किसी संख्या द्वारा सूचित किया जाता है, चली आती हुई वर्ष गणना का कोई वर्ष, सन्, जैसे,—यह कौन संवत् है ?

    उदाहरण
    . उसका जन्म संवत दो हजार चार में हुआ था।

  • महाराज विक्रमादित्य के काल से चली हुई मानी जानेवाली वर्षगणना
  • संग्राम, युद्ध
  • भारतीय गणना प्रणालियों के अनुसार किसी विशिष्ट गणनाक्रम वाली काल-गणना, जैसे- विक्रम संवत, शक संवत
  • संख्या के विचार से चलनेवाली वर्षगणना में से कोई वर्ष

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमिविशेष, वह भूमि जो मिट्टी खनने के लिये प्रशस्त एवं पाषाण आदि से रहित हो

संवत् के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संवत् के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a contraction of संवत्सर (see), a year
  • era (as shak or Vikrami:) year

संवत् के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • वर्ष, अब्द, विक्रमी संवत्सर जो ईसाब्द से 56 वर्ष पूर्व आरम्भ हुआ

संवत् के ब्रज अर्थ

संवत

  • महाराज विक्रमादित्य के समय से प्रचलित वर्षगणना का वर्ष , साल , संवत

संवत् के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो विशिष्ट पुरुषक नामपर चलल काल-गणनाक आधारबिन्दु
  • दे. विक्रम संवत्, 3. वर्ष

Noun

  • a reference Point in time-scale based on some great event, era.
  • year.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा