सनातन

सनातन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सनातन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल से आता हुआ क्रम

सनातन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • eternal
  • ancient
  • orthodox
  • time-honoured

सनातन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल, अत्यंत पुराना समय, अनादि काल, जैसे,—यह बात सनातन से चली आती है
  • प्राचीन परंपरा, बहुत दिनों से चला आता हुआ क्रम
  • ब्रह्मा
  • विष्णु
  • शिव
  • वह जिसे सब श्राद्धों में भोजन कराना कर्तव्य हो
  • ब्रह्मा के एक मानसपुत्र

    उदाहरण
    . सनक, सनंदन, सनत्कुमार तथा सनातन ये चार ब्रह्माजी के मानस पुत्र माने जाते हैं ।

  • एक प्राचीन ऋषि

विशेषण

  • अत्यंत प्राचीन, बहुत पुराना, जिसके आदि का पता न हो, अनादि काल का
  • जो बहुत दिनों से चला आता हो, परंपरागत, जो आदि अथवा बहुत प्राचीन काल से बराबर चला आ रहा हो, जिसके आदि का समय ज्ञात न हो, जो परंपरानुसार आचार-विचार आदि पर निष्ठा रखता हो, परंपरानिष्ठ (आर्थोडाक्स), जैसे,—सनातन रीति, सनातन धर्म

    उदाहरण
    . सनातन धर्म में पुराण, तंत्र, मूर्तिपूजा आदि विहित और मान्य हैं ।

  • नित्य, सदा रहनेवाला, शाश्वत
  • दृढ़, निश्चल, अचल

सनातन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सनातन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • नित्य, अनादि. 2. प्राचीन
  • ब्रह्मा, विष्णु, शिव

सनातन के कुमाउँनी अर्थ

पुल्लिंग

  • परम्परागत क्रम; सनातन धर्म, लाक्षणिक अर्थ में अधोगति प्राप्त धर्म

    उदाहरण
    . 'धरम यो सड़ातन छौ घड़ि यैकि मटियोल भई'

  • धर्म यह सड़ातन (सड़ गया) है, घड़ी-घड़ी इसकी मिट्टी हो गयी

सनातन के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अनन्तकाल से चला आ रहा; परम्परागत

Adjective

  • eternal, existing from olden times, conventional.

सनातन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अति प्राचीन काल

सनातन के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ब्रह्मा के चार मानस पुत्रों में से एक
  • नित्य , सदा

सनातन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनादि कालसँ चलि अबैत, परम्परागत, शाश्वत, नित्य

Adjective

  • of long tradition, eternal, having no beginning.

सनातन के मालवी अर्थ

  • परम्परागत, क्रम।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा