सनाथ

सनाथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सनाथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having a patron/protector/guardian/husband
  • gratified/fulfilled

सनाथ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी रक्षा करनेवाला कोई स्वामी हो , जिसके उपर कोई मददगार या सरपरस्त हो

    उदाहरण
    . हौं सनाथ ह्मै हौं सही जौ लघुतहि न भितैही ।

  • जिसका कोई स्वामी हो, प्रभु या पतियुक्त
  • कब्जा किया हुआ , अधिकृत [को॰]
  • संपन्न , सहित , युक्त (को॰)
  • जो जमाकोर्ण हो , जैसे,—सभा आदि (को॰)
  • कृतार्थ , कृतकृत्य

    उदाहरण
    . प्राइ रामपद नावहिं माथा । निरखि बदनु सब होहि सनाथा ।

  • सफल

सनाथ से संबंधित मुहावरे

सनाथ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कोई स्वामी या रक्षक हो

सनाथ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कृतार्थ , सफल ; रक्षक सहित

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु कंस निकंदन देवकि करनि सनाथ।

सनाथ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रसन्न ओ कृतार्थ, धन्य

Adjective

  • blessed with a good patron, happy and grateful.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा