sa.nbhalanaa meaning in hindi

सँभलना

  • स्रोत - हिंदी

सँभलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी बोझ आदि का ऊपर लदा रह सकना, पकड़ में रहना, थामा जा सकना, जैसे,— यह वोझ तुमसे नहीं सँभलेगा
  • किसी सहारे पर रुका रह सकना, आधार पर ठहरा रहना, जैसे,—इस खंभे पर यह पत्थर नहीं सँभलेगा
  • होशियार होना, सचेत होना, सावधान होना, जैसे,—इन ठगों के बीच सँभल कर रहना
  • चोट या हानि से बचाव करना, गिरने पड़ने से रुकना, जैसे,—वह गिरते गिरते सँभल गया
  • बुरी दशा को फिर सुधार लेना, जैसे,—इस रोजगार में इतना घाटा उठाओगे कि सँभलना कठिन होगा
  • कार्य का भार उठाया जाना, निर्वाह संभव होना, जैसे,—हमसे इतना खर्च नहीं सँभलेगा
  • स्वस्थता प्राप्त करना, आरोग्य लाभ करना, चंगा होना, जैसे,—बीमारी तो बहुत कड़ी पाई, पर अब सँभल रहे हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा