sandalii meaning in hindi

संदली

  • स्रोत - फ़ारसी

संदली के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • संदल अर्थात् चंदन के रंग का, हलका पीला (रंग)
  • संदल का, चंदन का

    उदाहरण
    . संदली कलमदान।

  • चंदन की लकड़ी का बना हुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिपाई, कुर्सी, चौघड़िया
  • संदल की बनी हुई वस्तु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का हलका पीला रंग

    विशेष
    . यह रंग कपड़े को चंदन के बुरादे के साथ उबालने से आता है। इससे कपड़े में सुगंधि भी आ जाती है। आजकल कई तरह की बुकनियों से भी यह रंग तैयार किया जाता है।

  • एक प्रकार का हाथी जिसके दाँत नहीं होते
  • घोड़े की एक जाति

संदली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा