संधान

संधान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संधान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिलाना, जोड़ना, योग, संधि, मिश्रण, सुधार, निशाना लगाना, अन्वेषण

संधान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनुष पर बाण चढ़ाने की क्रिया , लक्ष्य करने का व्यापार , निशाना लगाना
  • शराब बनाने का काम
  • मदिरा , शराब
  • संघट्टन , योजन , मिलाना , मिश्रण (ओषधि या अन्य पदार्थों का)
  • अन्वेषण , खोज
  • मुरदे को जिलाने की क्रिया , पुनर्जीवन , संजीवन
  • एक मिश्रित धातु , काँसा , काँस्य
  • संधि , जोड़ ९
  • अच्छे स्वाद की चीज
  • काँजी
  • मैत्री , मेल , दोस्ती (को॰)
  • अवधान (को॰)
  • निदेशन (को॰)
  • संभालना , सहारा देना (को॰)
  • अँचार आदि बनाना (को॰)
  • रकतस्त्राव का अवरोध करनेवाली औषधियों के द्रारा चमड़े की सिकुड़न (को॰)
  • सौराष्ट्र या काठियावाड़ का एक नाम

संधान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संधान के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • निशाना लगाना, धनुष पर बाण चढ़ाना

    उदाहरण
    . काम वाण पाँचौं संधाने ।


पुल्लिंग

  • निशाना लगाने के लिये धनुष पर बाण को ठीक तरह से रखमा

    उदाहरण
    . निरखि सूर संधान ।

  • मदिरा ; खोज ; संजोवन ; काठियावाड़ प्रदेश का नामांतर

संधान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खोज, अन्वेषण
  • निसान

Noun

  • search.
  • atterition, aiming at.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा