sandhi meaning in malvi
संधि के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मेल, मित्रता, मिलाप, जुड़ना।
संधि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a treaty
- conjunction, union
- (in Grammar) morphophonemic change euphonic junction of final and initial sounds (as राम+आज्ञा=रामाज्ञा, देव+इन्द्र=देवेन्द्र)
- liaison
- a juncture or division of a drama (reckoned to be five, viz. मुख, प्रतिमुख, गर्भ, विमर्श
संधि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दो चीजों का एक में मिलाना , मेल , संयोग
- वह स्थान जहाँ दो चीजें एक में मिलती हों , मिलने की जगह , जोड़
-
राजाओं या राज्यों आदि में होनेवाली वह प्रतिज्ञा जिसके अनुसार युद्ध बंद किया जाता है, मित्रता या व्यापार संबंध स्थापित किया जाता है, अथवा इसी प्रकार का और कोई काम होता है
विशेष
. पहले केवल दो योद्धा राज्यों में ही संधि हुआ करती थी; पर अब बिना युद्ध के ही मित्रता का बंधन दृढ़ करने, पारस्परिक व्यवसाय वाणिज्य में सहायता देने और सुगमता उत्पन्न करने अथवा किसी दूसरे राज्य में राजनीतिक अधिकारों की प्राप्ति अथवा रक्षा के लिये भी संधि हुआ करती है । आजकल साधारणतः राज प्रतिनिधि एक स्थान पर मिलकर संधि का मसौदा तैयार करते है; और तब वह मसौदा अपने अपने राज्य के प्रधान शासक अथवा राजा आदि के पास स्वीकृति के लिये भेजते है; और जब प्रधान शासक अथवा राजा उसपर स्वीकृति की छाप लगा देता है, तब वह संधि पूरी समझी जाती है और उसके अनुसार कार्य होता है । जिस पत्र पर संधि की शर्तें लिखी जाती हैं, उसे 'संधिपत्र' कहते हैं । मनु भगवान् ने संधि को राजा के छह् गुणों में से एक गुण बतलाया है, (शेष पाँच गुण ये हैं—विग्रह, यान, आसन, द्रैध और आश्रय) । हमारे यहाँ प्राचीन काल में किसी शत्रु राज्य पर आक्रमण करने के लिये भी दो राजा परस्पर मिलकर संधि किया करते थे । हितोपदेश में संधि सोलह प्रकार की कही गई है—कपाल, उपहार, संतान, संगत, उपन्यास, प्रतीकार, संयोग, पुरुषांतर, अदृष्टतर, आदिष्ट, आत्मादिष्ट, उपग्रह, परिक्रय, ततोच्छिन, परभूषण और स्कंधोपनेय । जब संधि करनेवालों में से कोई पक्ष उस संधि की शर्तों को तोड़ता या उनके विरुद्ध काम करता है, तो उसे संधि का भंग होना कहते हैं । - सुलह , मित्रता , मैत्री
-
शरीर में कोई वह स्थान जहाँ दो या अधिक हड्डियाँ आपस मे मिलती हों , जोड़ , गाँठ , जैसे,—कुहनी, घुटना, पोर आदि
विशेष
. वैद्यक के अनुसार ये संधियाँ दो प्रकार की हैं । चेष्टा- वान् और निश्चल । सुश्रुत के अनुसार सारे शरीर में सब मिलाकर २१० संधियाँ हैं । -
व्याकरण में वह विकार जो दो अक्षरों के पास पास आने के कारण उनके मेल से होता है
विशेष
. संधि हिंदी में नहीं होती, संस्कृत के जो सामासिक शब्द आते हैं, उन्हीं के निरूपण के लिये हिंदी में संधि की आवश्यकता होती है । संस्कृत में संधि तीन प्रकार की होती है— (१) स्वर संधि (जैसे,—राम + अवतार = रामावतार); (२) व्यंजन संधि (जैसे,—जगत् + नाथ = जगन्नाथ); और (३) विसर्ग संधि (जैसे,—निः + अंतर = निरंतर)। - नाटक में किसी प्रधान प्रयोजन के साधक काथांशों का किसी एक मध्ववर्ती प्रयोजन के साथ होनेवाला संबंध , ये संधियाँ पाँच प्रकार की कही गई हैं—मुख संधि, प्रतिमुख संधि, गर्भ भंधि, अवमर्श या विमर्श संधि और निर्वहण संधि
- चोरी आदि करने के लिये दीवार में किया हुआ छेद , सेंध
- एक युग की समाप्ति और दूसरे युग के आरंभ के बीच का समय , युगसंधि
- किसी एक अवस्था के अंत और दूसरी अवस्था के आरंभ के बीच का समय , बयः संधि , जैसे,—शैशव और बाल्य अवस्था की संधि
- स्त्री की जननेंद्रिय , भग
- संवट्टन
- दो चीजों के वीच की खाली जगह , अवकाश
- भेद
- साधन
- वस्त्र आदि की तह , पर्त
- उपयुक्त अवसर
- संकट का समय
- मद्य संधान , मद्य निष्कर्ष
- वह भूमि आदि जो मंदिर के लिये धर्मार्थ दी गई हो
- प्रबंध करना
- संध्या , गोधूली , साँझ
- दो स्तरों या पर्तों के बीच की विभाजन रेखा
- लंब और आधार का मिलन- स्थल , वह स्थान जहाँ लंब आधार से मिलता है
- दो त्रिभुजों की उभयनिष्ठ भुजा
संधि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसंधि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसंधि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसंधि के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उपासना, नित्य दो बार की पूजा, गायत्री मंत्र का जाप, , संध्या या सदया भी प्रयुक्त
संधि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सुलह; दोस्ती; युद्ध विराम |
Noun, Feminine
- peace; friendship; treaty, ceasefire.
संधि के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- मेल , जोड़ , सुलह ; सेंध , दरार
संधि के मैथिली अर्थ
सन्धि
संज्ञा
- जोड़, संयोजन
- सङ्गम, मेल, मिलान, मैत्री
- समझौता, सहमति, करार
- (व्याकरणमे) ध्वनिक परस्पर-साम्मुख्यजन्य समीकरण
- सोन्हि, दोग
Noun
- joining, joint.
- union, unity, friendship.
- treaty, alliance, agreement.
- Phonetic modification in juncture.
- narrow space in-between.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा