सँड़सी

सँड़सी के अर्थ :

सँड़सी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pincers, household iron forceps

सँड़सी के हिंदी अर्थ

सँड़ासी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरम चीज़ें आदि पकड़ने का एक कैंचीनुमा यंत्र
  • पतले छड़ों का एक प्रकार का सँड़सा , जैबूरी

    विशेष
    . इसके दोनों छड़ों का अगला भाग अर्ध वृत्ताकार मुड़ा हुआ होता है । इससे पकड़कर प्रायः चूल्हे पर से गरम बटुली आदि गोल मुँहवाले बरतन उतारते हैं ।

  • धातु का चिमटी जैसा औजार जिससे किसी वस्तु को पकड़ते हैं

    उदाहरण
    . श्याम काँटी को सँड़सी से पकड़कर पीट रहा है ।

  • रसोई में बरता जानेवाला एक तरह का कैंची-नुमा उपकरण जिसके द्वारा बटलोई, तसला आदि चूल्हे पर से उतारे जाते हैं

सँड़सी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की दो छड़ों से बना हुआ कैंचीनुमा औजार, जिससे गर्म बटलोई आदि पकड़कर उतारते हैं

सँड़सी के मगही अर्थ

संड़सी

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को जकड़ कर पकड़ने का औजार; मिस्त्री का एक औजार,गेहुआं

सँड़सी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तपत यटुक आदिक पकडबाक एक प्रकारक चुट्टा

Noun

  • a kind of kitchen forceps/pincer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा