संगत

संगत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संगत के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संबंध
  • वैश्याओं का साजिदा
  • संभोग
  • सिक्खों का धर्म मंदिर

विशेषण

  • संबंधित

संगत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • company
  • accompaniment

संगत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मिला या जुड़ा हुआ, संयुक्त
  • पूर्वापर या आस-पास की बातों के विचार से अथवा और किसी प्रकार से ठीक बैठने या मेल रखने वाला, एकत्र किया हुआ, एक में मिलाया हुआ
  • शादी-शुदा, विवाहित
  • मैथुन संबंध में संसक्त, संभोग में लगा हुआ
  • समुचित, युक्तियुक्त, उपयुक्त, ठीक

    उदाहरण
    . मंत्री जी के संगत उत्तर से पत्रकार चुप हो गए।

  • कुंचित, सिकुड़ा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मिलन
  • साथ, साहचर्य
  • मित्रता, दोस्ती, अंतरंगता
  • सामंजस्यपूर्ण या उपयुक्त वाणी, युक्तियुक्त टिप्पणी
  • बाजा बजाकर गाने वाले के काम में या गाकर सहायता देने की क्रिया

    उदाहरण
    . बाँसुरीवादक पंडित चौरसिया जी की संगत के लिए तबले पर हैं, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन ।

  • एक साथ इकट्ठे होकर परमात्मा का नाम जपने वाले लोग
  • स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संग रहने या होने का भाव, साथ रहना, सोहबत, संगति
  • संग रहने वाला, साथी
  • वेश्याओं या भाँड़ों आदि के साथ रहकर सारंगी, तबला, मँजीरा आदि बजाने का काम
  • वह जो इस प्रकार किसी गाने या नाचने वाले के साथ रहकर साज़ बजाता हो

    उदाहरण
    . बाँसुरीवादक पंडित चौरसिया जी की संगत के लिए तबले पर हैं।

  • वह मठ जहाँ उदासी या निर्मले आदि साधु रहते हैं
  • संबंध, संसर्ग
  • प्रसंग, मैथुन

    उदाहरण
    . अनुचित संगत कई तरह के रोगों को जन्म देता है। . ब्रह्मचारी लोग संगत से दूर रहते हैं।

  • देखिए : 'संगति'

संगत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संगत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

संगत से संबंधित मुहावरे

  • संगत करना

    गानेवाले के साथ-साथ ठीक तरह से तबला, सारंगी, सितार आदि का बजाना

संगत के कन्नौजी अर्थ

संगति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेल-मिलाप
  • मैत्री, साथ
  • संपर्क

संगत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साथ, दोस्ती, मेल-मिलाप, युक्त, एकीभूत
  • मुख्य गायक के संगीत में तबले आदि से सहायता

संगत के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • जो जाति वर्ग के समान होने के कारण एक साथ बैठाया या लगाया जा सके

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साथ, एकता, संपर्क, मित्रता
  • संगठन
  • साधु-संतों की जमात

Adjective

  • compatible, collected

Noun, Feminine

  • accompaniment, company, contact
  • an assembly or gathering of saints

संगत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • संगति, साथ देना

संगत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साथ रहने का भाव, साथ रहने वाले
  • गायन में वाद्य यंत्रों द्वारा साथ देने की क्रिया

संगत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • संगति साथ, संगी, साथी
  • उदासी संतो के मठ या स्थान
  • संप्रदाय विशेष के साधुओं की मंडली या मुकाम
  • धार्मिक चर्चा का स्थान
  • नृत्य या संगीत में वादकों द्वारा साथ देना

संगत के मैथिली अर्थ

सङ्गत

विशेषण

  • तर्क समन्वित, उचित, समीचीन

Adjective

  • consistent, relevant appropriater reasonable

संगत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सोहबत, साथ, संगति
  • संसर्ग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा