संघ

संघ के अर्थ :

संघ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह , समुदाय , दल , गण
  • मनुष्यों का वह समुदाय जो किसी विशेष उद्देश्य से एकत्र हुआ हो , समिति , सभा , समाज
  • प्राचीन भारत का एक प्रकार का प्रजातंत्र राज्य जिसमें शासनाधिकार प्रजा द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के हाथ में होता था
  • इसी संस्था के ढंग पर बना हुआ बौद्ध श्रमणों आदि का धार्मिक समाज

    विशेष
    . इसकी स्थापना महात्मा बुद्ध ने की थी । पीछे से यह बाँद्ध धर्म के त्रिरत्नों में से एक रत्न माना जाता था । शेष दो त्रिरत्न बुद्ध और धर्म थे ।

  • साधुओं आदि के रहने का मठ , संगत
  • अंतरगता , घनिष्ठ संपर्क (को॰)

संघ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संघ के ब्रज अर्थ

  • समूह , समाज

विशेषण, सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • बास लेना , महक लेना

    उदाहरण
    . सूंघत ऊंघत बात हू, जीभ रहत है ऐंचि ।

  • सांप का काटना
  • अत्यंत अल्प

संघ के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • समूह, समुदाय, टाला दे.'संग', संगठन, सभा, समिति

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'संद'

संघ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समान उद्देश्यक सिद्धि हेतु विधिवत् मेल कएने लोकक दल
  • विभिन्न संगठनकें मिलाए बनाओल एक महासम्मिलन

Noun

  • union, association, organization.
  • federation.

संघ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, समुदाय, संघटित समाज, प्राचीन बौद्ध भिक्षुओं का धार्मिक समाज अथवा निवासस्थान, सभा या समाज जिसे कानून अनुसार एक व्यक्ति के रूप में काम करने का अधिकार हो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा