sa.nghraanaa meaning in hindi

सँघराना

  • स्रोत - हिंदी

सँघराना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दुःखी या उदासीन गौ को, उसका दूध दूहने के लिए, परचाना और फुसलाना

    विशेष
    . जब बच्चा देने के उपरांत गौ उस बच्चे की नहीं चाटती या दूध नहीं पिलाती, तब उस बच्चे के शरीर पर शीरा आदि लगा देते हैं । जिसकी मिठास के कारण वह उसे चाटने और दूध पिलाने लगती है । इसी प्रकार जब बच्चा मर जाता है और गौ दूध नहीं देती, तब कुछ लोग उसके बछड़े की खाल में भूसा भरकर उसे गौ के सामने खड़ा कर देते हैं, जिसे देखकर वह दूध दूहने देती है । गौ के साथ इसी प्रकार की क्रियाएँ करने की 'सँघराना' कहते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा