संज़ाफ

संज़ाफ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

संज़ाफ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कपड़ाक कोरमे शोभा वा दृढ़ताक हेतु लगाओल पट्टी

Noun

  • hem, tack, border.

संज़ाफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a border cloth: border (in a quilt-cover etc.)

संज़ाफ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झालर, किनारा, कोर
  • चौड़ी और आड़ी गोट जो प्रायः रजाइयों और लिहाफों आदि के किनारे किनारे लगाई जाती है, गोट, मगजी, क्रि॰ प्र॰—लगना, —लगाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का घोड़ा जिसका रंग या तो आधा लाल, आधा सफेद होता है या आधा लाल, आधा हरा

संज़ाफ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रंगीन किनारा

संज़ाफ के कन्नौजी अर्थ

संजाफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहँगे के नीचे की ओर सिला गया कपड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा