संकर

संकर के अर्थ :

संकर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शंकर, शिव, महादेव, कैलाशपति, पार्वतीपति

संकर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शंकर', शिव

    उदाहरण
    . करेहु सदा संकर पद पूजा । नारी धरम पतिदेव न दूजा । मानस, १ ।१०२ ।

  • वह धूल जो झाडू देने के कारण उड़ती है
  • आग के जलने का शब्द
  • दो पदार्थों का परस्पर मिश्रण , दो चीजों का आपस में मिलना
  • न्याय के अनुसार किसी एक स्थान या पदार्थ में अत्यंताभाव और समानाधिकरण का एक ही में होना , जैसे,—मन में मूर्तत्व तो है, पर भूतत्व नहीं है; और आकाश में भूतत्व है, पर मूर्तत्व नहीं है , परंतु पृथ्वी में भूतत्व भी है और मूर्तत्व भी है
  • वह जिसकी उत्पत्ति भीन्न वर्ण या जाति के पिता और माता से हुई हो , दोगला
  • मल , विष्ठा (को॰)
  • काव्यशास्त्र के अनुसार एक वाक्य में दो या अधिक अलंकारों का मिश्रण (को॰)
  • ऐसी वस्तु जो किसी वस्तु से छू जाने पर दूषित हो जाय (को॰) ९
  • भिन्न जाति या वर्ण का मिश्रण , जो भिन्न वर्णों का एक में (विवाहादि द्वारा) मिलना (को॰)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'संकल'

    उदाहरण
    . संकर सिंघ कि छुट्टि, छुट्टि इंद्रह कि गरुअ गज ।

संकर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महादेव

संकर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान शंकर, शिव

संकर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • मिश्रित, दोगला, योग, एक में मिलना, अतजातीय सम्बन्ध से उत्पन्न सन्तान; दो जातियों का मिश्रण

संकर के गढ़वाली अर्थ

शंकर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव; विजातीय माता-पिता की सन्तान, वर्णसंकर; नीच नस्ल की संतान |

Noun, Masculine

  • a name of god Shiva; one born from parents of different castes, hybrid progency, mixed caste; low born offsprings.

संकर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गर्द , धून ; अग्नि से जलने का शब्द ; दोगला ; दे० 'शंकर'

    उदाहरण
    . उ.-इंद्रादिक की कौन चलावे, संकर करत खवासी।

संकर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दो वस्तुओं के आपस में मिलने का भाव, वह जिसकी उत्पत्ति भिन्न जाति या वर्ण के माता-पिता से हुआ हो, वर्ण संकर, दोगला; शंकर, शिव, महादेव

संकर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • 'मिश्रण', दू भिन्न-भिन्न प्रजातिक मेलसँ बनल नव प्रजाति

Noun

  • hybrid, cross-breed.

संकर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • भिन्न जाति की वस्तुओं का मिश्रण, वर्णसंकर, जिसकी उत्पत्ति भिन्न वर्णों या जाति के मातापिता के मिलने से हुई हो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा