संकट

संकट के अर्थ :

संकट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दैवी विपत्ति के कारण विपत्ति या रोग

संकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a crisis, emergency
  • danger, hazard

संकट के हिंदी अर्थ

संकुट

संस्कृत ; विशेषण

  • एकत्र किया हुआ
  • घनीभूत
  • तंग, क्षीण
  • दुर्गम, दुर्लध्य़
  • भयानक, कष्टप्रद, दु:खदायी
  • संकीर्ण, सँकरा, तंग
  • पूर्ण, भरा हुआ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विपत्ति , आफत , मुसीबत

    उदाहरण
    . लालन गे जब तें तब तें बिरहानल जालन ते मन डाढ़े । पालत हे ब्रजगायन ग्वाल हुतो जब आवत संकट गाढ़े ।

  • दु:ख , कष्ट , तकलीफ
  • भीड़ , समूह
  • सँकरी राह
  • वह तंग पहाड़ी रास्ता जो दो बड़े और ऊँचे पहाडों के बीच से होकर गया हो , जैसे, गिरिसंकट
  • किसी अनिष्ट घटना से उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थिति जिसमें बड़ी हानि हो सकती हो

    उदाहरण
    . संकट में दिमाग काम करना बंद कर देता है ।

  • संकट या विपत्ति की संभावनावाली स्थिति
  • दुख; कष्ट; तकलीफ़
  • भीड़; समूह
  • वह तंग पहाड़ी रास्ता जो दो बड़े और ऊँचे पहाड़ों के बीच से होकर गया हो
  • विपत्ति; आफ़त; मुसीबत
  • सँकरी राह
  • विशेषतः जल या स्थल के दो भागों को जोड़नेवाला तंग रास्ता, जैसे-गिरि-संकट, जल-संकट, स्थल-संकट
  • सँकरा रास्ता, तंग राह

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बत्तख

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी , विशेष—इस दिन संकट दूर करनेवाले गणेश देवता के उद्देश्य से व्रत आदि रखा जाता है , कुछ लोग श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को भी संकट चौथ कहते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'संकट'

    उदाहरण
    . संकुट संसा नरक न नैनहु, ताकौं कबहुँ काल न खाइ । कंपन कोई भै भ्रम भागै, सब विधि ऐसी एक लगाई ।

संकट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संकट के कन्नौजी अर्थ

संकटु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसीबत, विपत्ति

संकट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसीबत, संकटष्ट, , दु:ख कष्ट, परेशान; संकटा एकादशी

संकट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःख, मुसीबत, पीड़ा, कष्ट, तकलीफ; बाधा, अड़चन, रोड़ा, आफत, आपदा विपत्ति; रोग, बिमारी

Noun, Masculine

  • misfortune, distress, peril, obstacle, calamity, disease, illness.

संकट के ब्रज अर्थ

सनकट

विशेषण

  • कष्टकारी , भयंकर , घनीभूत , संकीर्ण

    उदाहरण
    . संकट भाजन आनन की दुति पूरन दंड उदंड सी म०२/१५३


पुल्लिंग

  • जाति विशेष , कारीगर विशेष ; संकट , विपत्ति , पावत, देखिए : 'विपति'

संकट के मगही अर्थ

संकठ

हिंदी ; संज्ञा

  • कष्ट, दुःख; विपत्ति; आपदा; मानसिक तथा शारीरिक कष्ट, आधि-व्याधि

संकट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खतरा, अनिष्टक आशङ्का , प्राणमय
  • कठिन परिस्थिति

Noun

  • danger, risk, hazard.
  • critical situation.

संकट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विपत्ति, आफत।

अन्य भारतीय भाषाओं में संकट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुसीबत - مصیبت

पंजाबी अर्थ :

संकट - ਸੰਕਟ

गुजराती अर्थ :

संकट - સંકટ

मुसीबत - મુસીબત

आफत - આફત

कोंकणी अर्थ :

संकट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा