सङ्क्रान्ति

सङ्क्रान्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सङ्क्रान्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूर्यक एक राशिसँ दोसर राशिमे प्रवेश, दू सौर मासक सन्धि-दिवस
  • दे. सङ्क्रमण

Noun

  • sun's entering into a new sign.

सङ्क्रान्ति के हिंदी अर्थ

संक्रांति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक राशि से दूसरी राशि में गमन
  • सूर्य का एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने का समय

    विशेष
    . प्राय: सूर्य एक राशि में ३० दिन तक रहता हैं । और जब वह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाता है, तब उसे संक्रांति कहते हैं । वास्तव में संक्रांति काल वही होता है जब सूर्य दो राशियों की ठीक सीमा पर या बीच में होता हैं । यह संक्रांति काल बहुत थोड़ा होता है । पुराणा- नुसार यह काल बहुत पुनीत माना जाता है और इस समय लोग स्नान, दान, पूजन इत्यादि करते हैं । इस समय का किया हुआ शुभ कार्य बहुत पुण्यजनक माना जाता है ।

    उदाहरण
    . कुछ तिथिपत्रों में महीने का आरम्भ संक्रांति से होता है।

  • वह दिन जिसमें सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में जाता है
  • संगमन, मेल
  • एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक का मार्ग
  • हस्तांतरण
  • प्रतिबिंब
  • अंकन, चित्रण
  • विद्या दान की शक्ति

सङ्क्रान्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सङ्क्रान्ति के ब्रज अर्थ

संक्रांति

  • सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि पर गमन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा