सन्नाटा

सन्नाटा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सन्नाटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • still
  • silence, quietude

सन्नाटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारों ओर किसी प्रकार का शब्द न सुनाई पड़ने की अवस्था, नि:शब्दता, नीरवता, निस्तब्धता

    उदाहरण
    . मेला उठ जाने पर वहाँ सन्नाटा हो गया।

  • किसी प्राणी के न होने का भाव, निर्जनता, निरालापन, एकांतता

    उदाहरण
    . वहाँ सन्नाटे में पुकारने से भी कोई न सुनेगा।

  • अत्यंत भय या आश्चर्य के कारण उत्पन्न मौन और निश्चेष्टता, ठक रह जाने का भाव, स्तब्धता
  • चहल पहल का अभाव, विनोद या मनोरंजन का न होना, उदासी
  • काम-धंधे से गुलज़ार न रहना

    उदाहरण
    . अब तो कारखाने में सन्नाटा रहता है।


विशेषण

  • जहाँ किसी प्रकार का शब्द आदि न सुनाई पड़ता हो, नीरव, स्तब्ध
  • निर्जन, निराला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा के ज़ोर से चलने की आवाज़, वायु के बहने का शब्द

    उदाहरण
    . आज तो बड़े सन्नाटे की हवा है।

  • हवा चीरते हुए तेज़ी से निकल जाने का शब्द, वेग से वायु में गमन करने का शब्द

सन्नाटा से संबंधित मुहावरे

सन्नाटा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीरवता, स्तब्धता
  • निर्जनता, एकांतता

सन्नाटा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठक या स्तब्ध रह जाने की स्थिति, ख़ामोशी, चुप्पी
  • सुनसान या एकांत होने का भाव
  • चहल-पहल का अभाव

सन्नाटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निस्तब्धता

अन्य भारतीय भाषाओं में सन्नाटा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सन्नाटा - ਸੱਨਾਟਾ

गुजराती अर्थ :

निःस्तब्धता - નિઃસ્તબ્ધતા

नीरवता - નીરવતા

शून्यता - શૂન્યતા

उर्दू अर्थ :

सन्नाटा - سناٹا

कोंकणी अर्थ :

थंडाय

किण्ण

सन्नाटा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा