सन्निपात

सन्निपात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सन्निपात के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • त्रिदोष , ज्वर विशेष

    उदाहरण
    . अब बसंत ऋतु आवत तैसे संनिपात बिरहिन कों जैसे।

  • अधोपतन , नीचे उतरने की क्रिया ; टक्कर ; संगम , संयोग ; समूह , समुदाय ; आगमन

पुल्लिंग

  • दे० 'संनिपात'

सन्निपात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साथ गिरना या पड़ना
  • जुटना , भिड़ना , टकराना
  • संयोग , मेल , मिश्रण
  • इकट्ठा होना , एक साथ जुटना
  • कफ, वात और पित्त तीनों का एक साथ बिगड़ना , त्रिदोष , सरसाम

    विशेष
    . यह वास्तव में कोई अलग रोग नहीं है, बल्कि एक विशेष अवस्था है जो ज्वर या और किसी व्याधि के बिगड़ने पर होती है । यह कई प्रकार का होता है । सबसे साधारण रुप वह है जिसमें रोगी का चित भ्रांत हो जाता है, वह अंड- बंड बकने लगता है तथा उछलता कूदता है । आयुर्वेद में १३ प्रकार के सन्निपात कहे गए हैं—संधिग, अंतक, रुग्दाह, चित्त- भ्रम, शीतांग, तंद्रिक, कंठकुब्ज, कर्णक, भग्ननेत्र, रक्तष्ठीव, प्रलाप, जिह्वक, और अभिन्यास ।

  • एक साथ कई बातों का घटना या ठीक उतरना
  • समाहार , समूह
  • आना , पहुँचना (को॰) ९
  • संगीत में एक प्रकार का ताल (को॰)
  • मैथुन , संभोग (को॰)
  • युद्ध , लड़ाई (को॰)
  • ग्रहों का विशेष योग (को॰)

सन्निपात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सन्निपात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीषण ज्वर जिसमें रोगी बेसुध होकर बड़बड़ाने लगता है; अर्ध मूर्छा की स्थिति

Noun, Masculine

  • disorder of bodily humuors, delirium, disordered state of mind, the state of half- consciousness.

सन्निपात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक मिआदी ज्वर, आन्बज्वर
  • एकहि बेर अनेकक खसब/ घटित होएब

Noun

  • typhoid.
  • simultaneity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा