संरचना

संरचना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संरचना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • structure
  • composition
  • anatomy

संरचना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण

    उदाहरण
    . आपके लेख की कोई संरचना ही नहीं है ।

  • एक या अनेक अंगों या उपांगों वाली कोई भी निर्मित वस्तु या रचना

    उदाहरण
    . खंभा, किला, पुल, भवन आदि संरचनाएँ हैं । . मनुष्य की आंतरिक शारीरिक संरचना जटिल है ।

  • बनने या बनाने का भाव या ढंग

    उदाहरण
    . उसके शरीर की संरचना सुगठित है ।

  • कोई स्थानिक विशेषता (विशेषकर जैसा कि रूपरेखा में परिभाषित किया गया हो)
  • किसी वस्तु की वे बाहरी और दृश्य बातें जिनसे उसकी लंबाई, चौड़ाई, प्रकार, स्वरूप आदि का ज्ञान होता है
  • वस्तु की रचना या बनावट
  • अनेक अवयवों को जोड़कर वस्तु बनाने की क्रिया या भाव
  • इमारत; भवन
  • उक्त प्रकार से बनी हुई कोई चीज (स्ट्रक्चर)
  • कोई ऐसी चीज बनाने की क्रिया या भाव जिसमें अनेक प्रकार के बहुत से अंगों-उपांगों का प्रयोग करना पड़ता हो, जैसे-किले, पुल या भवन की संरचना, लाक्षणिक रूप में, किसी अमूर्त वस्तु का सारा ढाँचा, बनावट

संरचना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संरचना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वाञ्छित निर्माणक अनुरूप सामग्री तथा अङ्ग-प्रत्यङ्गक संयोजन
  • ठाठ, ढाँचा
  • घटक उपादान

Noun

  • combination of material and components.
  • structure.
  • composition.

अन्य भारतीय भाषाओं में संरचना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

संरचना - ਸੰਰਚਨਾ

गुजराती अर्थ :

संरचना - સંરચના

माळखुं - માળખું

उर्दू अर्थ :

साख़्त - ساخت

कोंकणी अर्थ :

गठन-कौशल

रचना विधान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा