sansaarii meaning in awadhi
संसारी के अवधी अर्थ
विशेषण
- संसार का
संसारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- a mortal being
- belonging to the world, mundane
संसारी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- संसार संबंधी, लैकिक, जैसे,—संसारी बातें
- संसार में रहनेवाला, संसार की माया में फँसा हुआ, दुनिया के जंजाल से घिरा हुआ, जैसे,—संसारी जीवों के कल्याण के लिये यह कथा है
- लोकव्यवहार में कुशल, दुनियादार
- बार बार जन्म लेनेवाला, भवचक्र में बँधा हुआ, जैसे,—संसारी आत्मा
- संसरण करनेवाला, दूर तक जाने या व्याप्त होनेवाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राणी, जीव
- जीवात्मा
संसारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसंसारी के गढ़वाली अर्थ
संसारि
विशेषण
- घर गृहस्थी, वाला, संसार के कर्मों में लिप्त, सृष्टि के विधान में रमा हुआ, सांसारिक सुख-दुःख भोगने वाला संसार की माया में लिप्त, वैरागी या संन्यासी का उलटा
Adjective
- one who leads the family life according to the needs of the world.
संसारी के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
सांसारिक , लौकिक , जन्म मरण के फेर में पड़ा हुआ
उदाहरण
. हरि हौं महा अधम संसारी।
संसारी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- दुनिआदारीमे फँसल
Adjective
- mundane, involved in worldly things.
संसारी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- सांसारिक, गृहस्थी, विवाहित।
संसारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा