संसर्ग

संसर्ग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संसर्ग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संबंध, लगाव, संपर्क
  • मेल, मिलाप, संयोग
  • सहवास, समागम, संग, साथ
  • स्त्री पुरुष का महवास, मैथुन
  • घालमेल, घपला, अस्तव्यस्तता
  • वात, पित्तादि में से दो का एक साथ प्रकोप, (सुश्रुत)
  • जायदाद का एक में होना, इजमाल शराकत, साझेदारी
  • वह विंदु जहाँ एक रेखा दूसरी को काटती हो, (शुल्वसूत्र)
  • रब्त जब्त, परिचय, घनिष्टता,
  • समवाय
  • अवधि
  • स्थायित्व, स्थिरता, सातत्य

संसर्ग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संसर्ग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • intercourse
  • association, commingling
  • contact
  • contagion
  • connection
  • conjunction

संसर्ग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साथ, आना-जाना

संसर्ग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सङ्ग, सङ्गति
  • संयोग
  • छूति
  • सम्भोग

Noun

  • company,association.
  • contact.
  • contamination.
  • sexual intercourse.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा