संस्कार

संस्कार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संस्कार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यक्ति से सम्बन्धित धार्मिक रीतियाँ, दैव निर्धारित, सुयोग

संस्कार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठीक करना , दुरुस्ती , सुधार
  • दोष या त्रुटि का निकाला जाना , शुद्धि
  • सजाना , अच्छे या सुंदर रूप में लाना
  • धो माँजकर साफ करना , परिष्कार
  • बदन की सफाई , शौच
  • मनोवृत्ति या स्वभाव का शोधन , मानसिक शिक्षा , मन में अच्छी बातों का जमाना
  • शिक्षा, उपदेश, संगत, आदि का मन पर पड़ा हुआ प्रभाव , दिल पर जमा हुआ असर , जैसे,—जैसा लड़कपन का संस्कार होता है, वैसा ही मनुष्य का चरित्र होता है , ८ पूर्व जन्म की वासना , पिछले जन्म की बातों का असर जो आत्मा के साथ लगा रहता है (यह वैशेषिक के २४ गुणों में से एक है) , जैसे,—बिना पूर्व जन्म के संस्कार के विद्या नहीं आती ९
  • पवित्र करना , धर्म की दृष्टि से शुद्ध करना
  • वे कृत्य जो जन्म से लेकर मरणकाल तक द्विजातियों के संबंध में आवश्यक होते हैं , वर्णधर्मानुसार किसी व्यक्ति के संबंध में होनेवाला विधान, रीति या रस्म

    विशेष
    . द्विजातियों के लिये षोडश या द्वादश संस्कार कहे गए हैं । मनु के अनुसार उनके नाम ये हैं—गर्भाधान, पुंसवन, सीमंतोन्नयन, जातकर्म, नामकर्म, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, उपनयन, केशांत, समावर्तन और विवाह इनमें कर्णवेध, विद्यारंभ, वेदारंभ और अंत्येष्टि कर्म को गणना करने से इनकी संख्या १६ हो जाती है ।

  • मृतक की क्रिया
  • इंद्रियों के विषयों के ग्रहण से उत्पन्न मन पर जमा हुआ प्रभाव
  • मन द्वारा कल्पित या आरोपित विषय , भ्रांतिजन्य प्रतीति , प्रत्यय , (जैसी जगत् की, जो वास्तविक नहीं है , )

    विशेष
    . पंच स्कंधों में चौथा स्कंध 'संस्कार' है जो भबबंधन का कारण कहा गया है ।

  • साफ करने या माँजने का झाँवाँ, पत्थर आदि , झवाँ
  • चमकाना (को॰)
  • व्याकरण की दृष्टि से शब्दों की विशुद्धि (को॰)
  • खाना बनाना , भोग्य पदार्थ तैयार करना (को॰)
  • छाप , प्रभाव (को॰)
  • उपनयन संस्कार , यज्ञोपवीत कर्म (को॰) १९
  • धार्मिक कृत्य या अनुष्ठान
  • स्मरण शक्ति (को॰)
  • साथ साथ रखना (को॰)
  • पशुओं, पौधों आदि का पालन और रक्षण (को॰)

संस्कार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुधार, अनुभव, मनोवृत्त्यिा सुझाव का शोधन, इन्द्रियों पर वाह्य विषयों से पड़ा हुआ प्रभाव, पूर्व जन्म की वासना, चित्त पर पड़ा हुआ प्रभाव

संस्कार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन में अवस्थित धारणाएँ, मानसिक शिक्षा, मनोवृत्ति

संस्कार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन्मजात विशेषता, शिक्षा, अनुशीलन, नामकरण, उपनयन आदि सोलह धार्मिक कृत्य

संस्कार के गढ़वाली अर्थ

  • शुद्धि; मानसिक शिक्षा, पवित्रीकरण, परिस्करण, प्रशिक्षण
  • perfecting refinement, proper training, an inborn faculty, education.

संस्कार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रतिभा
  • धार्मिकजीवनक परिष्कारार्थ उपनयनादि अनुष्ठान
  • परिवेशक प्रभावसँ उत्पन्न धारणा आ प्रवृत्ति
  • परिष्करण, सुधार

Noun

  • talent.
  • rite,sacrament.
  • effect of environment and tradition on mind.
  • refinement.

संस्कार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आवश्यक धार्मिक कृत्य जो जन्म से मरण पर्यन्त चलते हैं।

अन्य भारतीय भाषाओं में संस्कार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तहज़ीब - تہذیب

पंजाबी अर्थ :

संसकार - ਸੰਸਕਾਰ

गुजराती अर्थ :

संस्कार - સંસ્કાર

शुद्ध करवुं ते - શુદ્ધ કરવું તે

सुधारवुं ते - સુધારવું તે

वासनाओ के कर्मोनी मन उपर पडती छाप - વાસનાઓ કે કર્મોની મન ઉપર પડતી છાપ

पूर्व कर्मोनुं-फल - પૂર્વ કર્મોનું ફલ

संस्कार - સંસ્કાર

द्वीजोने-जन्मथी मरण सुधी-करवा पड़ता आवश्यक-सोळ विधि - દ્વીજોને જન્મથી મરણ સુધી કરવા પડતા આવશ્યક સોળ વિધિ

कोंकणी अर्थ :

परिष्कार

संस्कार फल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा