sansraN meaning in hindi

संसरण

  • स्रोत - संस्कृत

संसरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आगे की ओर सरकना या खिसकना
  • गमन करना, चलना
  • सेना की अबाध यात्रा
  • एक जन्म से दूसरे जन्म में जाने की परंपरा, भवचक्र
  • संसार, जगत्
  • राजपथ, सड़क, रास्ता
  • नगर के तोरण के पास यात्रियों के लिए विश्राम स्थान, शहर के फाटक के पास मुसाफ़िरों के ठहरने का स्थान, धर्मशाला, सराय

    विशेष
    . प्रचीन भारत में नगर के मुख्य द्वार के बाहर बने हुए इस स्थान पर फाटक बंद हो जाने के बाद आए हुए यात्री रात के समय ठहरा करते थे।

  • युद्ध का आरंभ, लड़ाई का छिड़ना
  • वह मार्ग जिससे होकर बहुत दिनों से लोग या पशु आते-जाते हों

    विशेष
    . बृहस्पति ने लिखा है कि ऐसे मार्ग पर चलने से कोई (ज़मीदार भी) किसी को नहीं रोक सकता।

संसरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा