संस्तर

संस्तर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संस्तर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तह, परत
  • घास-फूस से बनाया हुआ आच्छादन, घास-फूस का छप्पर
  • घास-फूस फैलाकर बनाया हुआ बिस्तर, घास आदि की चटाई या बिस्तर, तृण शय्या
  • विस्तर, शय्या
  • बिखेरना, विकीर्णन
  • विकीर्ण पुष्पराशि, फैलाए हुए फूलों का समूह
  • यज्ञ या यज्ञ आदि का आयोजन
  • विधि, व्यवस्था या आचारादि का प्रचार
  • जलाशय या नदी का नीचे वाला भू-भाग, तल
  • (भू-गर्भ) कोई ऐसी तह या परत जो एक ही तरह के तत्व या पदार्थ की बनी हो अथवा किसी विशिष्ट काल में जमी हो

    उदाहरण
    . कोयले का संस्तर, चूने का संस्तर आदि।


विशेषण

  • छितराया हुआ, विकीर्ण किया हुआ

संस्तर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संस्तर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तलक्रम

Noun

  • layer, stratum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा