सपिण्ड

सपिण्ड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सपिण्ड के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सात पुरुषक अन्तर्गत देआद

Adjective

  • co-sharer in a common पिण्ड, agnate within Seven degrees of descent.

सपिण्ड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • according to Hindu scriptures, people of the same clan or family who worship the same ancestors, In Dharma-Shastra, up to seven generations of the same art, who can worship each other and are able to pay obeisance to them

सपिण्ड के हिंदी अर्थ

सपिंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही कुल का पुरुष जो एक ही पितरों को पिंडदान करता हो , एक ही खानदान का

    विशेष
    . छह् पीढ़ी उपर और छह् पीढ़ी नीचे तक के लोग सपिंड की गणना में आते है । इनके अतिरिक्त माता, नाना और पड़नाना आदि, कन्या, कन्या का पुत्र और पौत्र आदि तथा पिता माता के भाई बहिन आदि बहुत से आते हैं ।

    उदाहरण
    . आज ताऊजी के घर पर सभी सपिंड एकत्रित होने वाले हैं ।

सपिण्ड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सपिण्ड के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्राद्ध पर पिण्ड देने वाला; पितरों को पिण्ड देने के अधिकारी, पिण्ड दान द्वारा श्राद्ध करने वाला

Noun, Masculine

  • the heir who offers oblation to the spirits of ancestors.

सपिण्ड के ब्रज अर्थ

सपिंड

पुल्लिंग

  • बांधव , सात पीढ़ी के भीतर का बंधु , इनके यहाँ जन्म या मरण होने पर अशौच लगता है

सपिंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा