सपिंड

सपिंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सपिंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • according to Hindu scriptures, people of the same clan or family who worship the same ancestors, In Dharma-Shastra, up to seven generations of the same art, who can worship each other and are able to pay obeisance to them

सपिंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही कुल का पुरुष जो एक ही पितरों को पिंडदान करता हो , एक ही खानदान का

    विशेष
    . छह् पीढ़ी उपर और छह् पीढ़ी नीचे तक के लोग सपिंड की गणना में आते है । इनके अतिरिक्त माता, नाना और पड़नाना आदि, कन्या, कन्या का पुत्र और पौत्र आदि तथा पिता माता के भाई बहिन आदि बहुत से आते हैं ।

    उदाहरण
    . आज ताऊजी के घर पर सभी सपिंड एकत्रित होने वाले हैं ।

सपिंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सपिंड के गढ़वाली अर्थ

सपिण्ड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्राद्ध पर पिण्ड देने वाला; पितरों को पिण्ड देने के अधिकारी, पिण्ड दान द्वारा श्राद्ध करने वाला

Noun, Masculine

  • the heir who offers oblation to the spirits of ancestors.

सपिंड के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बांधव , सात पीढ़ी के भीतर का बंधु , इनके यहाँ जन्म या मरण होने पर अशौच लगता है

सपिंड के मैथिली अर्थ

सपिण्ड

विशेषण

  • सात पुरुषक अन्तर्गत देआद

Adjective

  • co-sharer in a common पिण्ड, agnate within Seven degrees of descent.

सपिंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा