सराई

सराई के अर्थ :

सराई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सकरी मुहरी का पजामा

सराई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शलाका, सलाई
  • सरकंडे की पतली छड़ी
  • मिट्टी का प्याला या दीया, सकोरा

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर में पहनने का एक प्रकार का सिला हुआ वस्त्र जिससे टखने से कमर तक का भाग ढका रहता है, सुथना, तमान, इजार, पाजामा

सराई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सलाई, छत्ते की काड़ी, माचिस की तीली

सराई के ब्रज अर्थ

  • सलाई , शलाका ; सकोरा मिट्टी का कटोरानुमा पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा