सराप

सराप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सराप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शाप

सराप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शाप'

    उदाहरण
    . तिन्हहि सराप दीन्ह अति गाढ़ा ।

सराप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाप, आक्राश में अपशब्द बोलना, भर्त्सना

सराप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शाप, बहुआ

सराप के गढ़वाली अर्थ

  • शाप; विरोधी के अनिष्ट की कामना के उद्देश्य से कहा हुआ शब्द, बददुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाप, अहित की कामना, बदुआ
  • a curse.

Noun, Masculine

  • a curse, an appeal to supernatural power to harm some one.

सराप के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्राप, बद्दुआ, अमंगल कामना

सराप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शाप

सराप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शराब, मद्य, मादक, आसव

सराप के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • शाप देना , कोसना

    उदाहरण
    . थापति सी चातुरी सरापति सी लंक अरु, आफतसी पारत अरी अजान बन में ।

  • दे० 'शाप'

    उदाहरण
    . रतिपति को रति के सहित गोपिन दई सराप ।

सराप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शाप, बददुआ; अहित करने या मनाने के लिए कहा गया बचन

सराप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शाप, अभिशाप, बहुआ, हाय।

सराप के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा