सरासर

सरासर के अर्थ :

सरासर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • इधर उधर घूमनेवाला

फ़ारसी ; अव्यय

  • एक सिरे से दूसरे सिरे तक, यहाँ से वहाँ तक
  • बिलकुल, पूर्णातया, जैसे,—तुम सरासर झूठ कहते हो
  • साक्षात्, प्रत्यक्ष

सरासर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सरासर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • स्पष्ट, निःसंदेह

सरासर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • स्पष्ट, निःसंदेह, पूर्णतया

सरासर के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी - जल्दी, शीघ्रतापूर्वक, वेगपूर्वक

सरासर के गढ़वाली अर्थ

सरासरि

विशेषण

  • लगातार, अवच्छिन्न

क्रिया-विशेषण

  • तेजी से, जल्दी-जल्दी, फुर्ती के साथ

Adjective

  • continuous, uninterrupted.

Adverb

  • quickly, hastily.

सरासर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • सरेआम, खुलेआम, दिखाकर व बताकर, पूर्णरूपेण

सरासर के ब्रज अर्थ

  • प्रत्यक्ष , बिलकुल , यहाँ से वहाँ तक

    उदाहरण
    . त्यों पदमाकर टूटे हराते सरासर सेज परे सिगरी में।

सरासर के भोजपुरी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार, पूरा;

    उदाहरण
    . सरासर झूठ ना बोले के चाहीं।

Adverb

  • continuously, entirely.

सरासर के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एकदम, बिलकुल
  • अविराम गतिसँ, निधड़क

Adverb

  • totally, absolutely.
  • rapidly, unhindered.

सरासर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा