सरस

सरस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सरस के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • juicy
  • sweet
  • delicious, tasteful
  • relishable
  • hence सरसता (nf)
  • having juice or sap, juicy, sapid, succulent
  • impassioned, sentimental
  • spirited
  • agreeable, charming, beautiful, elegant
  • piquant
  • excellent; sprightly
  • in abundance, abundant, plentiful
  • savory, tasty
  • fresh, new

सरस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो रस या जल से युक्त हो; रसीला; रसयुक्त
  • जो रस अर्थात् जल या किसी अन्य द्रव पदार्थ से भरा हो, गीला, भीगा, सजल, तर
  • जो सूखा या मुरझाया न हो, हरा, ताजा
  • सुंदर; मोहक; मनोहर; शोभनीय; रोचक
  • आनंदप्रद; कलात्मक
  • मधूर, मीठा
  • जिसमें भाव जगाने की शक्ति हो, भावपूर्ण, जैसे, — सरस काव्य

    उदाहरण
    . सरस काव्य रचना करौं खलजन सुनि न हसंत । — पृ॰ रा॰, १ ।५१ । . निज कवित्त केहि लाग न नीका । सरस होहु अथवा अति फीका । — तुलसी (शब्द॰) । ७

  • (रचना या कृति) जिसमें भावों को उद्दीप्त करने की क्षमता हो; भावपूर्ण; रसपूर्ण; माधुर्यपूर्ण
  • छप्पय छंद के ३५ वें भेद का नाम जिसमें ३६ गुरु,० लघु, कुल ११६ वर्ण या १५२ मात्राएँ होती हैं
  • रसिक, सहृदय, भावुक
  • बढ़कर, उत्तम

    उदाहरण
    . ब्रह्मानंद हृदय दरस सुख लोचनिन अनुभए उभय सरस राम जागे हैं ।

  • पसीने से तर
  • प्रेमपूर्ण, प्रणयोन्मत्त
  • मन को अच्छा लगने वाला
  • घना, ठस, सांद्र
  • प्रेम के भावों से भरा हुआ
  • जो अधिक अच्छा हो
  • भाव से भरा हुआ या हृदय को प्रभावित करने वाला
  • जिसकी शक्ल-सूरत अच्छी हो
  • रस या आनंद लेनेवाला
  • किसी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक अच्छा
  • रस अर्थात् जल या किसी अन्य द्रव-पदार्थ से युक्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाब, सरोवर
  • छप्पय छंद का पैंतीसवाँ भेद जिसमें छत्तीस गुरु एवं अस्सी लघु होते हैं

    उदाहरण
    . सरस में कुल एक सौ सोलह वर्ण या एक सौ बावन मात्राएँ होती हैं ।

  • पानी का बड़ा कुंड

सरस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सरस के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रसीला, नया, मनोहर, सुन्दर

सरस के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • रसयुक्त, रसीला. 2. रसपूर्ण (काव्य). 3. स्वादिष्ट, जायकेदार

सरस के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • हराभरा होना; सुशोभित होना; प्रसन्न होना ; पूर्ण होना , भरना

    उदाहरण
    . हाथ कर लाल जो सनेह सरसति है ।


विशेषण

  • मीठा , रसीला; गीला , सजल ; हरा , ताजा ; सुंदर

    उदाहरण
    . ह्र गयौ सरस समीर दुहूँ दिसि ।

  • सहृदय , रसिक

    उदाहरण
    . कींहों जगत सुबास सरल बिबेकी भूप जिमि ।

सरस के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • रसगर, रसयुक्त
  • रसिक
  • रोचक
  • सोअदगर

Adjective

  • juicy.
  • jolly, of good humour, of good aesthetic sense, amateur.
  • interesting.
  • tasteful, delicious.

सरस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • रस से परिपूर्ण।

अन्य भारतीय भाषाओं में सरस के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सरस - ਸਰਸ

रसदार - ਰਸਦਾਰ

गुजराती अर्थ :

सरस - સરસ

रसवाळुं - રસવાળું

रस पडे एवुं - રસ પડે એવું

उर्दू अर्थ :

रसीला - رسیلا

रसदार - رس دار

पुरकैफ़ - پرکیف

कोंकणी अर्थ :

रसाळ

सुंदर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा