sarhaTii meaning in hindi

सरहटी

  • स्रोत - संस्कृत

सरहटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सर्पाक्षी नाम का पौधा , नकुलकंद

    विशेष
    . यह पौधा दक्षिण के पहाड़ों, आसाम, बरमा और लंका आदि में बहुत होता है । इसके पत्ते समवर्ती, २ से ५ इंच तक लंबे तथा १ से १ । । इंच तक चौड़े, अंडाकार, अनीदार और नुकीले होते है । टहनियों के अंत में छोटे छोटे सफेद रंग के पल आते हैं । इसके बीज बारीक तथा तिकोने होते हैं । सरहटी स्वाद में कुछ खट्टी और कड़वी होती है । कहते हैं कि जब साँप और नेवले में युद्ध होता है, तब नेवला अपना विष उतारने के लिये इसे खाता है । इसी से हिंदुस्तान और सिहल आदि में इसकी जड़ साँप का विष उतारने की दवा समझी जाती है । इसकी छाल, पत्ती और जड़ का काढ़ा पुष्ट होता है और पेट के दर्द में भी दिया जाता है ।

सरहटी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा