सरी

सरी के अर्थ :

  • अथवा - सरि, सरि

सरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तलैया, पुष्करिणी, छोटा जलाशय
  • झरना, छोटा प्रपात
  • जल का वह प्राकृतिक प्रवाह जो किसी पर्वत से निकलकर निश्चित मार्ग से होता हुआ समुद्र या किसी दूसरे बड़े जल प्रवाह में गिरता है
  • झरना; निर्झर; जलप्रपात
  • झड़ी
  • झरना
  • छोटा सरोवर
  • सोता

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अध्यक्षता, सरदारी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला, हार

सरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'सरिता' ; झरना , जलप्रपात ; समता

सरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • सरित्, नदी

Noun, Obsolete

  • river.

सरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • माचिस की तिली या काड़ी, सली, शलाका।

  • सीख, सली, शलाका, सोने की पतली और छोटी सीख।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा