sarpaT meaning in malvi
सरपट के मालवी अर्थ
विशेषण
- तेज, चाल, तेज गति, अश्व की एक चाल या गति।
सरपट के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- galloping
- apace
सरपट के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; क्रिया-विशेषण
- तीव्रगति से, सरपट चाल से
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घोड़े की बहुत तेज़ चाल जिसमें वह दोनों अगले पैर साथ-साथ आगे फेंकता है
विशेषण
- समथर, सपाट, चौरस
सरपट के अंगिका अर्थ
विशेषण
- बराबर, लगातार,
सरपट के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़े की एक चाल; तेज चाल
सरपट के कन्नौजी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- तेज
सरपट के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- एकदम तेज, (दौड़ना, भागना), शीघ्र, तुरन्त, घोड़े की तेज चाल जिसमें घोड़ा अगले पैरों को एक साथ फैकता हुआ दौड़ता है
सरपट के गढ़वाली अर्थ
- तुरंत-फुरत, बिना रुकावट के, अचानक, तेजी से
क्रिया-विशेषण
- तेजी से
- quickly, at once, abruptly.
Adverb
- fast, quickly.
सरपट के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रूँआ वाली एक घाँस विशेष का नाम, सत्यानाश
सरपट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नदी-नाले पर बना बहुत नीचा पुल, तेज दौड़ना
सरपट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- घोड़े की एक चाल
सरपट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घोड़ाक एक चालि
Noun
- gallop.
सरपट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा