सरूप

सरूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सरूप के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • रूपवान, सुन्दर, राम्रो; समरूप, एकरूप का

सरूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having a form/shape
  • hence सरुपता (nf)

सरूप के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • रुपयुक्त, आकारवाला
  • एक ही रुप का, सदृश, समान
  • रुपवान, सुंदर
  • जिसका वैसा ही रूप हो, किसो के रूप जैसा, समान, सदृश
  • सुन्दर रूपवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'स्वरुप'

    उदाहरण
    . जो सरुप बस सिव मन माहीं । जेहि कारन मुनि जतन कराहीं ।

सरूप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सरूप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्वरूप , आकृति , आकार

    उदाहरण
    . सो सरूप हिरदै महूँ आन, रहियो करत सदा

सरूप के मगही अर्थ

सुरूप

संज्ञा

  • सुंदर रूप, भली आकृति; स्वरूप

सरूप के मैथिली अर्थ

सरुप

विशेषण, लुप्त

  • यथारूप, यथार्थ, सत्य

Adjective, Obsolete

  • true, real.

सरूप के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • अच्छे स्वरूप वाला, सुन्दर, अच्छे गुण वाला, परमात्मा, प्रत्यक्ष में ईश्वर के दर्शन, प्रत्यक्ष स्वरूप।
  • आकार या रूप से युक्त, सुन्दर रूप, स्वरूप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा