सर्व

सर्व के अर्थ :

सर्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • all
  • whole, entire, complete

सर्व के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • सारा , सब , समस्त , तमाम , कुल, संपूर्ण
  • आदि से अंत तक; शुरू से आख़िर तक
  • सृष्टीय; वैश्विक
  • जितना है वह सब
  • आदि से अन्त तक
  • इतना अधिक ठंढा कि कंपकंपी होने लगे, जैसे सर्द हवा, मुहा०-सर्द हो जाना = मर जाना
  • ढीला, शिथिल

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष, दे॰ 'सरो'
  • एक प्रकार का सीधा वृक्ष जो शोभा के लिए लगाया जाता है
  • शिव का एक नाम
  • दारुहल्दी की जड़ और लकड़ी के रस को गाढ़ा करके बननेवाली एक औषध
  • विष्णु का एक नाम
  • पहाड़ों की चट्टानों से निकलने वाली एक प्रसिद्ध पौष्टिक काली औषध
  • पारा, पारद
  • एक सफेद, बहुत वजनी और चमकीली धातु जो साधारणतः द्रव रूप में रहती है
  • रसौत
  • शिलाजतु, सिलाजीत
  • हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं
  • एक मुनि का नाम
  • एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता
  • जल
  • एक जनपद

सर्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सर्व के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • दे० 'सब'
  • शिव का नाम ; विष्णु का नाम ; पारद , पारा; शिलाजीत

सर्व के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सभ, सकल, समस्त

Adjective

  • all, entire, total, whole.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा