sarvatobhadra meaning in maithili

सर्वतोभद्र

सर्वतोभद्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सर्वतोभद्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक धार्मिक आरेख (यंत्र)

Noun

  • a ritualistic diagram

सर्वतोभद्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • auspicious, good for all
  • clean-shaven all over

सर्वतोभद्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सब ओर से मंगल, सर्वाश में शुभ या उत्तम
  • जिसके सिर, दाढ़ी, मूँछ आदि सब के बाल मुड़े हों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चौखूँटा मंदिर जिसके चारों ओर दरवाज़े हों
  • युद्ध में एक प्रकार का व्यूह
  • एक प्रकार का चौखूँटा मांगलिक चिह्न जो पूजा के वस्त्र पर बनाया जाता है
  • एक प्रकार का चित्रकाव्य
  • एक प्रकार की पहेली जिसमें शब्द के खंडाक्षरों के भी अलग-अलग अर्थ लिए जाते हैं
  • विष्णु का रथ
  • बाँस
  • एक गंध द्रव्य
  • वह मकान जिसके चारों ओर परिक्रमा का स्थान हो
  • एक वन का नाम
  • एक पर्वत
  • इस नाम का एक चक्र (ज्योतिष)
  • देवताओं का एक वन
  • मुंडन कराना, क्षौरकर्म कराना
  • हठ योग में बैठने का एक आसन या मुद्रा
  • नीम का पेड़

सर्वतोभद्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा