ससुरा

ससुरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ससुरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see ससुर generally used in the latter sense i.e. as a term of abuse

ससुरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वशुर, ससुर
  • एक प्रकार की गाली, जैसे,—वह ससुरा हमारा क्या कर सकता है
  • दे॰ 'ससुराल'

    उदाहरण
    . कित यह रहसि जो आउब करना । ससुरेइ अंत जनम दुख भरना ।

ससुरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गाली या घृणा में प्रयुक्त “ससुर" का रूप; दु ससुरा!

ससुरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ससुराल 2. गाली या घृणा में प्रयुक्त, ससुर

ससुरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ससुरः एक अपशब्द या गाली; ससुर का घर, ससुराल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा