सतालू

सतालू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सतालू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसके गोल फल खाए जाते हैं , शक्तालू , आड़ू

    विशेष
    . यह पेड़ मझोले कद का होता है और भारत के ठंढे प्रदेशों में पाया जाता है । इसके पते लंबे, नुकीले और कुछ श्यामता लिए गहरे रंग के होते है । पतझड़ के पीछे नए पत्ते निकलने के पहले इसमें लाल रंग के फूल लगते हैं । फल गूलर की तरह गोल और पकने पर हरे और लाल रंग के होते हैं । जिनके ऊपर बहुत महीन सफेद रोईँयाँ होती हैं । ये फल खाने में बड़े मीठे होते हैं । इसके बीज कड़े छिलके के और बादाम की तरह के होते है । इसकी लकड़ी मजबूत और ललाई लिए होती है तथा उसमें से एक प्रकार की हलकी सुगंध भी निकलती है ।

सतालू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आडू एक प्रकार का फल,

सतालू के मैथिली अर्थ

  • एक फल
  • peach.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा