saTTaa meaning in braj
सट्टा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- हाट , बाजार ; इकरारनामा ; बॅटाई
पुल्लिंग
- पक्षी विशेष
सट्टा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- speculation
सट्टा के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह इकरारनामा जो काश्तकारों में खेत के साझे आदि के संबंध में होता है, बटाई
- वह इकरारनामा जो दो पक्षों में कोई निश्चित काम करने या कुछ शतें पूरी करने के लिये होता है, इकरारनामा, जैसे,—बाजेवालों को पेशगी रुपया दे दिया, पर उनसे सट्टा नहीं लिखाया
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थान जहाँ लोग वस्तुएँ खरीदने बेचने के लिये एकत्र होते हैं , हाट , बाजार
- बाजार की तेजी मंदी के अनुमान के आधार पर अधिक लाभ को दृष्टि से की हुई खरीदफरोख्त जो एक प्रकार का द्यूत माना जाता है , दे॰ 'सट्टेबाज'
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पक्षी
- बाजा
सट्टा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसट्टा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी काम को निश्चित करने के लिए लिखा हुआ प्रतिज्ञा पत्र, वादा करना
सट्टा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सट्टा
सट्टा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इकरारनामा, बाजार भाव के घट-बढ़ के आधार पर किया जाने वाला एक तरह का व्यापार, लेनदेन
सट्टा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एकरारनामा, बन्दोबस्ती का कागज़, एक व्यापारिक जुआ
सट्टा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी काम के फलाफ ल पर दाँव लगाने की क्रिया
सट्टा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सटका, सटकी; बैल हाँकने के अरउआ में लगा बँटी सुतली का चाबुक
सट्टा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काठक पातर डण्टा
- करारपत्र |
Noun
- wooden staff.
- agreement of contract.
सट्टा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तेजी मन्दी के ख्याल से अतिरिक्त लाभ कमाने का खेल या व्यापार, सौदा, एक प्रकार का जुआ।
सट्टा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा