सट्टी

सट्टी के अर्थ :

सट्टी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • market-place

सट्टी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बाज़ार जिसमें एक ही मेल की बहुत-सी चीज़ों को लोग दूर-दूर से लाकर बेचते हों; हाट , जैसे,—तरकारी की स्ट्टी; पान की सट्टी

सट्टी से संबंधित मुहावरे

  • सट्टी मचाना

    ऐसा शोर करना जैसा सट्टी में होता है, बहुत से लोगों का मिलकर ज़ोर-ज़ोर से बोलना

  • सट्टी लगाना

    बहुत-सी चीज़ें इधर-उधर फैला देना

सट्टी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह हाट जिसमें फल तरकारी आदि बिकती है

सट्टी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाजार

सट्टी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह हाट जहाँ अपनी वस्तुएं बेचने के लिये लोग दूर दूर से एकत्र होते हैं

सट्टी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पतली छड़ी, छकुनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा