सत्व

सत्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सत्व के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सत्त, सारभाग
  • जीव

Noun

  • essence, extract, substance.
  • living being.

सत्व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्ता , होने का भाव , अस्तित्व , हस्ती
  • सार , तत्व , मूल वस्तु , असलियत
  • अंत:- प्रकृति , खासियत , विशेषता
  • चित्त की प्रवृत्ति
  • आत्मतत्व , चैतन्य , वित्तत्व
  • प्राण , जीव तत्व
  • सांख्य के अनुसार प्रकृति के तीन गुणों में से एक जो सब में उत्तम है और जिसके लक्षण ज्ञान, शांति, शुद्धता आदि हैं

    विशेष
    . इस गुण के कारण अच्छे कर्म में प्रवृत्ति, विवेक आदि का होना माना गया है ।

  • प्राणी , जीवधारी ९
  • गर्भ , हमल
  • भूत , प्रेत
  • धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम , १२ , दृढ़ता , धीरता , साहस , शक्ति , दम
  • मूल तत्व , जैसे — पृथ्थी, वायु, अग्नि आदि (को॰)
  • भद्रता , सद्गुण , श्रेष्ठता (को॰)
  • वास्त- विकता , सचाई (को॰)
  • बुद्धिमत्ता , अच्छी समझ (को॰)
  • स्वाभाविक गुण या लक्षण (को॰)
  • संज्ञा , नाम (को॰) १९
  • लिंग शरीर (को॰)

सत्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा