sau meaning in bundeli
सौ के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- एक सौ की ईकाई पचास और दो के गुणनफल की संख्या, जैसा,
सौ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- hundred
- many, numerous (as तुम्हारे झूठ की सौ मिसालें है )
सौ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जो गिनती में पचास का दूना हो, नब्बे और दस, शत
- संख्या में अधिक, बहुत
-
'सा'
उदाहरण
. हे मुँदरी तेरो सुकृत मेरो ही सौ हीन । . बर बीरन जुद्ध इतौ सँपज्यो, तिहि ठौर भयानक सौ उपज्यौ । -
नब्बे और दस
उदाहरण
. इस सम्मेलन में लगभग सौ विद्वान भाग ले रहे हैं । - संख्या '100' का सूचक
- जो गिनती में पचास का दूना हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- नब्बे और दस की संख्या या अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—
-
नब्बे और दस के योग से प्राप्त संख्या
उदाहरण
. दस दहाई सौ होता है ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'सौँह'
उदाहरण
. बात सुने ते बहुत हँसोगे चरण कमल की सोँ । मेरी देह छुटत यम पठए जितक दूत घर मोँ ।
सौ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसौ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसौ से संबंधित मुहावरे
सौ के कन्नौजी अर्थ
सव
विशेषण
- सौ
- नब्बे और दस, सौ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सौ की संख्या, 100
सौ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साह; वश्य
सौ के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- नब्बे और दस, पचास का दुगुना, इस संख्या का सूचक अंक
Adjective
- hundred, 100.
सौ के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
शत, १०० की संख्या ; समान , सदृश
उदाहरण
. तेरौ तेज सरजा समय दिनकर सौ है ।
सौ के मगही अर्थ
विशेषण
- जो नब्बे और दस के बराबर हो, अनेक, बहुत
सौ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा