सौभाग्य

सौभाग्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सौभाग्य के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अच्छा भाग्य, सुख आनन्द, स्त्री का सधवा होना, सुन्दरता, ऐश्वर्य

सौभाग्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • good luck, fortune
  • good luck, good fortunate, happiness, luck

सौभाग्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा भाग्य जिसके आधार पर अच्छी बात या घटनाएँ हो या वह भाग्य जो अच्छाई का प्रतीक हो, अच्छा भाग्य , अच्छा प्रारब्ध , अच्छी किस्मत , खुशकिस्मती , खुशनसीबी

    उदाहरण
    . यह मेरा सौभाग्य है कि आपके दर्शन हुए ।

  • सुख , आनंद
  • कल्याण , कुशलक्षेम
  • स्त्री के सधवा रहने की अवस्था , पति के जीवित रहने की अवस्था , सुहाग , अहिवात
  • अनुराग
  • ऐश्वर्य , वैभव
  • सुंदरता , सौंदर्य , खूबसूरती
  • मनोहरता ९
  • शुभकामना , मंगलकामना
  • सफलता साफल्य , कामयाबी
  • ज्योतिष में विष्कंभ आदि सत्ताइस योगों में से चौथा यौग जो बहुत शुभ माना जाता है
  • सिंदूर
  • सुहागा , टंकण
  • एक प्रकार का पौधा
  • एक प्रकार का व्रत

सौभाग्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सौभाग्य के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सौभाग्य के गढ़वाली अर्थ

  • अच्छा भाग्य, अच्छी किस्मत; यश, कीर्ति; शुभत्व; धन, सम्पत्ति, वैभव
  • good luck, or good fate, fame, prosperity, opulence.

सौभाग्य के ब्रज अर्थ

  • आनंद, प्रसन्नता ; ऐश्वर्य ; अच्छा भाग्य

सौभाग्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भाग्यक अनुकूलता, कल्याण, अभ्युदय
  • दे. सोहागा(1)

Noun

  • good luck, fortune, prosperity.

अन्य भारतीय भाषाओं में सौभाग्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुभाग - ਸੁਭਾਗ

सुहाग - ਸੁਹਾਗ

गुजराती अर्थ :

सौभाग्य - સૌભાગ્ય

सारुं भाग्य - સારું ભાગ્ય

सधवावस्था - સધવાવસ્થા

उर्दू अर्थ :

ख़ुशक़िस्मती - خوش قسمتی

सुहाग - سہاگ

कोंकणी अर्थ :

बरे नशीब

सौभाग्य

सवाशीणपण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा