sau.nf meaning in english
सौंफ़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- anise, aniseed
- fennel
सौंफ़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
औषध और मसाले आदि में प्रयुक्त होनेवाला पाँच छह फूट ऊँचा एक पौधा और उसके फल जिसकी खेती भारत में सर्वत्र होती है
विशेष
. इस पौधे की पत्तियाँ सोए की पत्तियों के समान ही बहुत बारीक और फूल सोए के समान ही कुछ पीले होते है । फूल लंबे सींकों में गुच्छों के रुप में लगते हैं । फल जीरे के समान पर कुछ बड़े और पीले रंग के होते हैं । कार्तिक महीने में इसके बीज बो दिए जाते हैं और पाँच सात दिन में ही अंकुरित हो जाते हैं । माघ में फूल और फागुन में फल लग जाते हैं । फागुन के अंत या चैत के पहले पखवाड़े तक, फलों के पकने पर मंजरी काटकर धूप में सुखा और पीटकर बीज अलग कर लेते हैं । यही बीज सौँफ कहलाने हैं । सौँफ स्वाद में तेजी लिए मीठी होती है । औषध के अतिरिक्त मसाले में भी इसका व्यवहार करते हैं । इसका अर्क और तेल भी निकाला जाता है जो औषध और सुगंधि के काम में आता है । वैद्यक में यह चरपरी, कडुवी, मधुर, गर्भदायक, विरेचक, वीर्यजनक, अग्निदीपक, तथा वात, ज्वर, दाह, तृष्णा, व्रण, अतिसार, आम तथा नेत्ररोग को दूर करनेवाली मानी गई है । इसका अर्क शीतल, रुचिकर, चरपरा, अग्निदीपक, पाचक, मधुर तथा तृषा, वमन, पित और दाह का शमन करनेवाला कहा गया है ।उदाहरण
. उसने एक छोटी सी क्यारी में सौंफ लगा रखी है। -
सौँफ की तरह का एक प्रकार का जंगली पौधा जो कश्मीर में अधिकता से पाया जाता है
विशेष
. इस पौधे की पत्तियाँ और फूल सौँफ के समान ही होते है । फल झुमकों में चौथाई से तीन चौथाई इंच तक के घेरे में होते हैं । बीज गोल और कुछ चिपटे से होते हैं । हकीम लोग इसका व्यवहार करते हैं । इसे बड़ी सौँफ, मौरी, मेउड़ी या मौड़ी भी कहते हैं । -
दवा और मसाले के रूप में प्रयुक्त होने वाला एक बीज
उदाहरण
. सौंफ से शराब भी बनाई जाती है । - एक पौधा जिसकी पत्तियाँ सोए की पत्तियों की तरह होती हैं और पीले फूल गुच्छों के रूप में लगते हैं
सौंफ़ के कन्नौजी अर्थ
सौंफ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सोया जैसा एक पौधा जिसका फल जीरा से कुछ बड़ा होता है और मसाले तथा दवा के काम आता है
सौंफ़ के गढ़वाली अर्थ
सौंफ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का सुगंधित पौधा और उसके बीज, दवा और मसाले के काम आता है
Noun, Feminine
- dnise, aniseed. Foeniculum vulgare.
सौंफ़ के ब्रज अर्थ
सौंफ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मसाले की वस्तु विशेष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा