saur-maas meaning in english
सौर-मास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a solar month
सौर-मास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह महीना जो सूर्य के किसी एक राशी में रहने तक माना जाता है , उतना काल जितने तक सूर्य किसी राशि में रहे , एक संक्रांति से दूसरी संक्रांति तक का समय , विशेष—सूर्य एक वर्ष में क्रम से मेष, वृष आदि बारह राशियों का भोग करता है , एक राशि में वह प्राय: ३० दिन तक रहता है , प्राय: इतने दिन का ही एक सौरमास होता है , दे॰ 'दिन' शब्द का विशेष
सौर-मास के ब्रज अर्थ
सौरमास
पुल्लिंग
- एक संक्रमण से दूसरे संक्रमण के बीच का काल
सौर-मास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पृथिवीक सूर्य-सापेक्ष स्थितिक आधारपर परिकलित मास/वर्ष
Noun
- month/year based on the position of earth in relation to sun.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा